डभरा:-विगत 05 वर्ष से भी अधिक समय से एक ही ग्राम पंचायत गोपालपुर में जमे ग्राम पंचायत सचिव अपना रहा अड़ियल रवैया..मनमौजी कार्य शैली अपनाने से ग्रामीण हो रहे परेशान..ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करने का नहीं है कोई निर्धारित समय एवं दिवस..जब मन चाहे तब ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित होना और जब मन चाहे तब ग्राम पंचायत कार्यालय से बाहर निकल कर अपने नीजि कार्यो को करने में व्यस्त हो जाने बना ग्राम पंचायत गोपालपुर सचिव का पहचान..मोबाईल कॉल से संपर्क साधने पर सही तरीके नहीं करता रिस्पांस.. ग्रामीणो का हित के दृष्टिकोण से हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने सचिव ग्राम पंचायत गोपालपुर का अन्यंत्र ग्राम पंचायत स्थानांतरण करने सीईओ जनपद पंचायत डभरा को जारी की पत्र…
October 30, 202591 Views
डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।विगत 05 वर्ष से भी अधिक समय से एक ही ग्राम पंचायत गोपालपुर में जमे ग्राम पंचायत सचिव अड़ियल रवैया अपना रहा है।सचिव का मनमौजी कार्य शैली अपनाने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करने का कोई निर्धारित समय दिवस नहीं है।जब मन चाहे तब ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित होना और जब मन चाहे तब ग्राम पंचायत कार्यालय से बाहर निकल कर अपने नीजि कार्यो को करने में व्यस्त हो जाने ग्राम पंचायत गोपालपुर सचिव का पहचान बन गया है।मोबाईल कॉल से संपर्क साधने पर सही तरीके से रिस्पांस नहीं करता है।ग्रामीणो का हित के दृष्टिकोण से हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने सचिव ग्राम पंचायत गोपालपुर का अन्यंत्र ग्राम पंचायत स्थानांतरण करने सीईओ जनपद पंचायत डभरा को पत्र जारी किया है।