मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।हर पल हादसा को आमंत्रण देने वाला अति जर्जर अवस्था में पड़े भवन के नीचे अनौपचारिक शिक्षा ग्रहण करने को बसंतपुर आंगनबाड़ी केन्द्र के नौनिहाल मजबूर है।नौनिहालो का हित के दृष्टिकोण अति जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का जीर्णोद्धार करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal








