मालखरौदा:- डीएमएफ से स्वीकृत कार्य के राशि चढ़ रहा कमीशनखोरी का भेंट..स्वीकृत राशि का महज 50% के भीतर ही काम को पूर्ण करने की जा रही तैयारी…जनपद पंचायत मुख्यालय ग्राम पंचायत मालखरौदा के मैन रोड से नीजि विद्यालय की ओर करीब 19.50 लाख रुपए की लागत से जिला खनिज संस्थान न्यास मद(डीएमएफ )से घटिया गुणवत्ताविहीन निर्माणाधीन सीसी रोड का जिला स्तरीय विशेष टीम गठित कर आवेदक के समक्ष कोर कटिंग कराते हुए गुणवत्ता जांच करवाकर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास जिला सक्ती(छ.ग.) को सौंपा ज्ञापन…
September 13, 2025131 Views
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।डीएमएफ से स्वीकृत कार्य के राशि कमीशनखोरी का भेंट चढ़ रहा है।स्वीकृत राशि का महज 50% के भीतर ही काम को पूर्ण करने का प्रयास की जा रही है।जनपद पंचायत मुख्यालय ग्राम पंचायत मालखरौदा के मैन रोड से नीजि विद्यालय की ओर करीब 19.50 लाख रुपए की लागत से जिला खनिज संस्थान न्यास मद(डीएमएफ )से घटिया गुणवत्ताविहीन निर्माणाधीन सीसी रोड का जिला स्तरीय विशेष टीम गठित कर आवेदक के समक्ष कोर कटिंग कराते हुए गुणवत्ता जांच करवाकर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास जिला सक्ती(छ.ग.) को ज्ञापन सौंपा है।