मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।मुक्ता में 19.00 लाख रु.की लागत से बनाए गए सामाजिक भवन,दर्राभांठा में बस्ती से मेन रोड की ओर 10.00 लाख रु.की लागत से बनाए गए सीसी रोड,डोमा के पंप हाऊस से आगे की ओर 05.00 लाख रु.की लागत से बनाए गए सीसी रोड,मरघट्टी के पम्प का समीप से अटल चौक की ओर 10.00 लाख रु.की लागत से बनाए गए सीसी रोड,सकर्रा के गजाधर घर से भर्री खार की ओर 10 लाख रु.की लागत से बनाए गए सीसी रोड,कलमी के सारसडोल मार्ग नाला किनारे बडकाभांठा तालाब में 16.00 लाख रु.की लागत से बनाए गए टोवाल निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं एस्टीमेट का अनदेखी कर निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने की हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के व्दारा जनशिकायत निवारण विभाग छ.ग. शासन को पत्र लिखे जाने के पश्चात् मामलो का जांच करने जनपद पंचायत मालखरौदा सीईओ ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित किया है।
HKP24News Online News Portal






