मालखरौदा:- शासकीय प्राथमिक शाला जोगीडीपा का अहाता के ऊपर अहाता गुणवत्ताविहीन लगभग-लगभग जेल का समांतर नजर आने वाला लाखो रुपए की लागत से करवाया गया निर्माण कार्य..बीना नागरीक सूचना पटल लगाए निर्माण करवाए गए अहाता के जगह-जगह उभरने लगे दरारें..अहाता का जायजा लेने पर अहाता निर्माण कार्य में एस्टीमेट एवं गुणवत्ता का अनदेखी किए जाने प्रतित होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के व्दारा जांच टीम गठित कर जांच करवाने जनशिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखे जाने के पश्चात् मामला का जांच करने सीईओ जनपद पंचायत ने गठित की तीन सदस्यीय जांच टीम…
August 20, 2025102 Views
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।शासकीय प्राथमिक शाला जोगीडीपा का अहाता के ऊपर अहाता गुणवत्ताविहीन लगभग-लगभग जेल का समांतर नजर आने वाला लाखो रुपए की लागत से निर्माण कार्य करवाया गया है।बीना नागरीक सूचना पटल लगाए निर्माण करवाए गए अहाता के जगह-जगह दरारे उभरने लगा है।अहाता का जायजा लेने पर अहाता निर्माण कार्य में एस्टीमेट एवं गुणवत्ता का अनदेखी किए जाने प्रतित होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के व्दारा जांच टीम गठित कर जांच करवा करवाने जनशिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखे जाने के पश्चात् मामला का जांच करने सीईओ जनपद पंचायत ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया है।