सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।युक्तियुक्तकरण मजाक बन गया है।छात्र-छात्राओं का हित के दृष्टिकोण से युक्तियुक्तकरण के तहत् विषय शिक्षक विहीन शालाओं में एक विषय का एक से अतिरिक्त शिक्षक पदस्थ होने वाले शालाओ में पदस्थ व्याख्याता गणित को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्ता(जैजैपुर) से मूल शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बन्दोरा एवं व्याख्याता रसायन को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांटीपाली(मालखरौदा) से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसनियाकला(सक्ती) भेजने का नियम विरुद्ध कृत्य करने वालो के खिलाफ जिला स्तरीय विशेष जांच टीम गठित कर जांच करवा कर छात्र-छात्राओं का हित के दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal
