डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।बरसात का मौसम आने के पूर्व ग्राम कलमा में बीना अनुमति नियम विरुद्ध किए गए रेत की अवैध भण्डारण का अब मनमानी दाम पर बिक्री कर लाखो रुपए का कमाई कर रहे रेत माफिया..हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने ग्राम कलमा बैराज के आस-पास अवैध रुप से भण्डारण कर रेत का मनमानी दामो में बिक्री करने का जारी नियम विरुद्ध कार्य को तत्काल रोक लगवाने के साथ-साथ ही उक्त नियम विरुद्ध कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने कलेक्टर एवं जिला खनिज अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
HKP24News Online News Portal

