मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम पंचायत नवागांव में लगभग-लगभग 50%(लगभग 400 परिवारों)का जाब कार्ड से नाम कटने के कारण उनको मनरेगा सम्बंधित कार्य करने के लिए मौका नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीणों का जाब कार्ड सम्बंधित समस्या का संज्ञान में आने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) का अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के व्दारा ग्रामीणो का जाब कार्ड सम्बंधित समस्या को दूर करवाने के लिए ग्राम पंचायत नवागांव में एक दिवसीय कैंप लगाकर नाम कटे जाब कार्डधारी परिवारो का नया जाब कार्ड बनवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने कलेक्टर,सीईओ जिला पंचायत एवं जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिख जाने के पश्चात् सीईओ जनपद पंचायत आगामी 10 दिवस के भीतर ग्राम नवागांव में शिविर लगवा कर ग्रामीणों के जाब कार्ड सम्बंधित समस्या का निराकरण करवाएंगे।
Oplus_131072
HKP24News Online News Portal
