जैजैपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षा सत्र 2020-21 एवं 21-22 का शाला अनुदान निधि के राशि के शाउमावि सलनी का प्राचार्य ने तय दिशा निर्देशो का पालन नहीं करते हुए मनमानी ढंग से व्यय कर वित्तीय अनियमितता किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर आरटीआई से मांगी गई जानकारी में कम्प्यूटराईज्ड पत्र तैयार करने के बजाय हस्तलिखित पत्र बनाने से कम्प्यूटर कार्य के नाम पर व्यय किए गए राशि,ए 4 साईज पेपर खरीदी करने बिल तैयार करवाए जाने,सेव बूंदी नाश्ता खरीदी करने के नाम पर बिल तैयार करवाए जाने एवं तीन बार डिस्टेंपर के नाम पर एक ही माह में बीना क्रमांक का रसीद से राशि भुगतान किए जाने से घोटाला होने की आशंका बढ़ने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर को जिला स्तरीय विशेष जांच टीम गठित कर भौतिक सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित करने के लिए पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal
