मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।15 वे वित्त आयोग मद के राशि का गड़बड़ी किए जाने की जन शिकायत संज्ञान में आने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने विशेष जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर ग्राम पंचायत घोघरी का 1 अप्रैल 2023 से 08 जुलाई 2025 तक के अवधि का 15 वे वित्त आयोग मद की केशबुक में उल्लेख किए गए समस्त निर्माण कार्य,समस्त मरम्मत कार्य सहित खरीदी किए गए सामग्री का विडियोग्राफी के साथ भौतिक सत्यापन कर जांच के दौरान पंचायत प्रस्ताव,सूचना रजिस्टर एवं कैशबुक का मिलान कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal
