Breaking News

मालखरौदा:-घोघरी के सप्ताहिक प्रसिद्ध मवेशी बाजार के नीलामी का ठेका से सालाना प्राप्त होने वाला लाखो रुपए का बीना जमीनी स्तर पर कार्य किए गडबडी किए जाने की जन शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने विगत 06 वित्तीय वर्ष 2020-2021,2021-22,2022-23,2023-24,2024-25 एवं 2025-26 का घोघरी सप्ताहिक मवेशी बाजार के नीलामी का ठेका से प्राप्त होने वाले राशि सम्बंधित केशबुक एवं बिल वाउचर का सत्यापन तथा रजिस्टर में घोघरी मवेशी बाजार के नीलामी का ठेका से प्राप्त राशि का उपयोग किए गए दर्शाए गए विभिन्न कार्यो एवं खरीदी किए गए सामग्री का भौतिक सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने कलेक्टर को लिखा पत्र…

मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।घोघरी के सप्ताहिक प्रसिद्ध मवेशी बाजार के नीलामी का ठेका से सालाना प्राप्त होने वाला लाखो रुपए का बीना जमीनी स्तर पर कार्य किए गडबडी किए जाने की जन शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने विगत 06 वित्तीय वर्ष 2020-2021,2021-22,2022-23,2023-24,2024-25 एवं 2025-26 का घोघरी सप्ताहिक मवेशी बाजार के नीलामी का ठेका से प्राप्त होने वाले राशि सम्बंधित केशबुक एवं बिल वाउचर का सत्यापन तथा रजिस्टर में घोघरी मवेशी बाजार के नीलामी का ठेका से प्राप्त राशि का उपयोग किए गए दर्शाए गए विभिन्न कार्यो एवं खरीदी किए गए सामग्री का भौतिक सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …