सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।जन सुरक्षा का दृष्टिकोण से हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के तत्कालीन अध्यक्ष हिन्देश कुमार यादव ने दिनांक 15/12/2019 को तत्कालीन कलेक्टर जांजगीर-चांपा को जिला के सम्पूर्ण क्षेत्र में सड़क पर आवागमन करने के दौरान हार्वेस्टर मशीन में फसल काटने कटर मशीन लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा था।पिछला माह मई 2025 को मिशन चौक पिहरीद में तीन युवकों का हार्वेस्टर में कटर मशीन से टकरा कर मौत होने के पश्चात् पुनःहिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) वर्तमान अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर सक्ती को उक्त सम्बंध में नियमानुसार उचित कार्यवाही करने पत्र लिखे जाने के उपरांत जिला परिवहन अधिकारी सक्ती को नियमानुसार उचित कार्यवाही करने पत्र जारी हुआ है।
HKP24News Online News Portal




