सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।शासकीय प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास अडभार में शासन व्दारा जारी किए गए राशि का शत् प्रतिशत सदुपयोग नहीं किए जाने से वित्तीय अनियमितता किए जाने का आशंका जताया जा रहा है।माह अप्रैल 2025 में अनुपस्थित बच्चो का उपस्थिति दर्ज कर चावल एवं शिष्यावृत्ति के पैसों का गबन करने का तैयारी चल रहा है।माह अप्रैल 2025 का बच्चो के उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज किए गए बच्चों से जानकारी लेकर बच्चो के उपस्थिति पंजी का सत्यापन करवा कर एवं विगत 05 वित्तीय वर्ष में शासन व्दारा जारी किए गए राशि से खरीदी किए गए विभिन्न सामग्रियो तथा करवाए गए भिन्न-भिन्न कार्यो का भौतिक सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जनशिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन,आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास,कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal

