डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।मुख्य सड़क सपोस से करीब 1 किमी दूर महानदी तट पर स्थित ग्राम बगरैल वर्षो से सड़कविहीन है।बरसात के समय उस ग्राम से वाहनो का आवागमन पूरी तरह बाधित होने से स्थानीय नागरीक बडी परेशान होते है।बारिश होने का मौसम के दौरान उस ग्राम से पैदल चल कर आवागमन करने भी दूभर हो जाता है।बगरैलवासियो का हित के दृष्टिकोण से ग्राम बगरैल से करीब 1 किमी दूर मुख्य सड़क ग्राम सपोस तक किसी उचित मद से पक्की सड़क निर्माण कार्य करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के संस्थापक सह निर्देशक हिन्देश कुमार यादव ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर को पत्र लिखा है।
