जैजैपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।शासकीय प्री मैट्रिक अनुसुचित जाति बालक छात्रावास कचन्दा का अधीक्षक छात्रावास में रात्रि के समय निवास नहीं कर रहा है।शाम होते ही मुख्यालय छोड़ कररात्रि विश्राम करने किसी अन्य जगह में स्थित आवास के लिए रवाना हो जाते हैं।छात्रावास में रात्रि के समय रुकने वाले बच्चों का सुरक्षा भगवान भरोसे है।बच्चो का सुरक्षा का दृष्टिकोण से छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ-साथ ही छात्रावास अधीक्षक का रात्रि के समय पर छात्रावास में निवास करने सुनिश्चित करने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जनशिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा है।
