डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन को औचक दौरा मे नियमानुसार शाला संचालन शुरु करने का निर्धारित समय हो जाने के बावजूद शानप्राशा आवास प्लॉट सूखापाली,शाप्राशा जनपद राठापाली एवं शाप्राशा झनकपुर में कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं मिला।शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का मंशा से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा ने अनुपस्थित मिलने वाले प्रधान पाठक सहित समस्त शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
HKP24News Online News Portal



