मालखरौदा-डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम बिलाईगढ(मालखरौदा)एवं ग्राम तेन्दुमुडी(डभरा)के मध्य लाखों रुपए की लागत से बीना नागरीक सूचना पटल लगाए एस्टीमेट एवं गुणवत्ता का अनदेखी कर किए जा रहे पुलिया निर्माण कार्य का तकनीकी जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने सीएमओ कलेक्टर एवं जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा है।
