मालखरौदा:-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिहरीद में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ कौशल चन्द्रा का विद्यालय पहुंचने एवं विद्यालय से बाहर निकलने का निर्धारित समय नहीं होने,विद्यालयीन काम काज को करने के दौरान मनमानी कार्य शैली अपनाने एवं अपने सम्बंधित विषय के छात्र-छात्राओं का नियमानुसार अध्यापन कार्य नहीं करवाए जाने के कारण छात्र-छात्राओं पालकों एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को परेशानी होने को लेकर लगातार शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने छात्र-छात्राओं पालकों एवं विद्यालयीन कर्मचारियो का हित के दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही करने जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखने उपरांत कलेक्टर ने मामला का जांच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने डीईओ को दिए निर्देश…
October 1, 2024198 Views
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिहरीद में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ कौशल चन्द्रा का विद्यालय पहुंचने एवं विद्यालय से बाहर निकलने का निर्धारित समय नहीं होने,विद्यालयीन काम काज को करने के दौरान मनमानी कार्य शैली अपनाने एवं अपने सम्बंधित विषय के छात्र-छात्राओं का नियमानुसार अध्यापन कार्य नहीं करवाए जाने के कारण छात्र-छात्राओं पालकों एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को परेशानी होने को लेकर लगातार शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने छात्र-छात्राओं पालकों एवं विद्यालयीन कर्मचारियो का हित के दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही करने जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखने उपरांत कलेक्टर ने मामला का जांच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए डीईओ को निर्देश दिए हैं।