चन्द्रपुर-डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम कलमा निवासी 25 वर्षीय युवक खेम राज सिदार शनिवार 20 जुलाई 2024 को रायगढ़ जाने के पश्चात् रायगढ़ से लापता हो गया हो।गुमशुदा युवक खेम राज सिदार का जानकारी मिलने पर मोबाईल नम्बर 6266968272 पर कॉल कर सूचित करें।गुमशुदा युवक खेम राज सिदार का जानकारी देने वाला व्यक्ति को परिवार की ओर से उचित इनाम दी जाएगी।खेम राज सिदार का रायगढ़ से लापता होने के पश्चात् परिजनों ने रिश्तेदारों और आस पास के लोगों से उनकी जानकारी जानने की काफी कोशिश किया।लेकिन खबर लिखे जाने तक खेम राज सिदार का कोई जानकारी नहीं लगा है।उनका रंग सांवला है।वहीं कद 5 फुट 7 इंच है।परिवार के लोग खेम राज सिदार की गुमशुदगी को लेकर काफी चिंतित है।खेम राज का परिजनो ने अनुरोध किया है,कि उनके परिवार का सदस्य खेम राज सिधार का जानकारी होने पर मोबाईल नम्बर 6266968272 पर संपर्क कर जानकारी देने का सहयोग करें।लापता खेम राज सिदार का जानकारी देने वाला व्यक्ति को परिवार की ओर उचित इनाम दी जाएगी।
// गुमशुदा की तलाश //
नाम – खेम राज सिदार
उम्र- करीब 25 वर्ष
रंग-सावला
लम्बाई – 5 फुट 7 इंच
दिनाक 20/07/2024,दिन शनिवार को रायगढ़ जाने के बाद रायगढ़ से लापता है।
सूचना देने वाला व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा।
ग्राम – कलमा,पोस्ट-बालपुर,व्हाया-चन्द्रपुर,पिन कोड -495692
थाना-चन्द्रपुर,जिला-सक्ती (छ.ग.)
मोबाईल नम्बर-6266968272
HKP24News Online News Portal
