मालखरौदा -सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।10:00 लाख रुपए की लागत से ग्राम शेरो के मेन रोड से गौठान की ओर छ.ग.रा.ग्रा.एंव अ.पि.व.क्षेत्र वि.प्रा.योजना के तहत् बनाए गए सी.सी.रोड का निर्माण कार्य में अनियमितता बरता गया है।गुणवत्ता का अनदेखी कर घटिया सामग्री का उपयोग करवाए जाने एंव एस्टीमेट का अनदेखी कर निर्माण कार्य करवाए जाने के कारण निर्माण कार्य पूर्ण होने के तीन माह में ही जगह-जगह दरारे आने लगी है।वही जगह-जगह कंक्रीट सामग्री के उखड़ने शुरु होने लगे हैं।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने उक्त मामला में तकनीकी जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करवाने के लिए सीएमओ,कलेक्टर,सीईओ जिला पंचायत एंव सीईओ जनपद पंचायत को पत्र लिखा है।

HKP24News Online News Portal