कोटा-बिलासपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।लोकसभा चुनाव में मतदाताओ की शत् प्रतिशत भागादारी सुनिश्चित करवाने कलेक्टर एंव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह स्वीप के नोडल अधिकारी श्री आर.पी.चौहान के दिशा-निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरुकता विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अक्षत चावल देकर चुनई नेवता के जरिए मतदान के लिए आमंत्रित करने का लगातार कार्य की जा रही है।विदित हो कि अक्षत चावल का उपयोग भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य में की जाती है।हर मतदाता को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए हर संभव प्रयास की जा रही है।इसी कड़ी में सोमवार 29 अप्रैल 2024 को मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक करने का मंशा से चिलचिलाती गर्मी में दोपहर के समय कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पटैता(कोटा)में घर-घर जाकर अक्षत चावल के साथ-साथ ही मतदाता पर्ची बांट कर लोकसभा चुनाव हेतु 07 मई 2024 को अनिवार्य रूप से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को चुनई नेवता दिए जाने का कार्यक्रम में एचकेपी 24 न्यूज के संस्थापक सह मुख्य प्रबंध निदेशक हिन्देश कुमार यादव एंव एचकेपी 24 न्यूज के प्रधान सम्पादक सुनिल कुमार बर्मन ने संयुक्त रूप से शामिल होकर मतदाताओ को जागरुक किया।इस मौके पर एचकेपी 24 न्यूज के संस्थापक सह मुख्य प्रबंध निदेशक हिन्देश कुमार यादव,एचकेपी 24 न्यूज के प्रधान सम्पादक सुनिल कुमार बर्मन के साथ ही लक्ष्मी सिंह क्षत्री सचिव, जितेन्द्र कुमार खुंटे बीएलओ एंव आशीष दुबे जनपद पंचायत कार्यालय कम्प्यूटर आपरेटर सहित स्थानीय नागरीक उपस्थित थे।


HKP24News Online News Portal