बिल्हा-बिलासपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।लोकसभा चुनाव में मतदाताओ की शत् प्रतिशत भागादारी सुनिश्चित करवाने कलेक्टर एंव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह स्वीप के नोडल अधिकारी श्री आर.पी.चौहान के दिशा-निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरुकता विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अक्षत चावल देकर चुनई नेवता के जरिए मतदान के लिए आमंत्रित करने का लगातार कार्य की जा रही है।विदित हो कि अक्षत चावल का उपयोग भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य में की जाती है।हर मतदाता को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए हर संभव प्रयास की जा रही है।इसी कड़ी में शनिवार 27 अप्रैल 2024 को मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक करने का मंशा से बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झलफा(बिल्हा)में भजन-किर्तन मंडली के साथ घर-घर जाकर अक्षत चावल के साथ-साथ ही मतदाता पर्ची बांट कर लोकसभा चुनाव हेतु 07 मई 2024 को अनिवार्य रूप से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को चुनई नेवता दिए जाने का कार्यक्रम में एचकेपी 24 न्यूज के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव एचकेपी 24 न्यूज के मुख्य सम्पादक सुनिल कुमार बर्मन ने संयुक्त रूप से शामिल होकर मतदाताओ को जागरुक किया।इस मौके पर एचकेपी 24 न्यूज के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव,एचकेपी 24 न्यूज के मुख्य सम्पादक सुनिल कुमार बर्मन के साथ ही सुमन सेवक साहू सरपंच ग्राम पंचायत झलफा,शीला वर्मा सचिव ग्राम पंचायत झलफा,घनश्याम प्रसाद साहू,हृदय राम साहू,जुबेहा बेगम पंच,तेजश बाई डहरीया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,संतोष पोर्ते,गनेश राम यादव,सुरज यादव,रानी रात्रे,सुनीता डहरीया,सुशील बाई साहू,जमुन बाई डहरीया,सरिता रात्रे आंगनबाड़ी सहायिका,इन्द्रवंतीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,उमा विश्कर्मा आंगनबाड़ी सहायिका,श्याम बाई साहू मितानीन,प्रमिला यादव मितानीन एंव रजनी यादव मितानीन सहित स्थानीय उपस्थित थे।
HKP24News Online News Portal













