मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन का जनहित के दृष्टिकोण से गोरखापाली गांव भ्रमण कर किए गए प्रयास सफल रहा।पानी के गंभीर समस्या को प्रशासनिक अमला का संज्ञान में लाने के 24 घण्टा का अन्दर त्वरित जूना डबरी तालाब को निस्तारी के लिए पानी से लबालब भरने का कार्य शुरु हो गया है।गोरखापाली गांव के स्थानीय नागरिकों को विगत दो माह से गांव के समस्त तीनो तालाबो का सूखने से व्याप्त निस्तारी की समस्या से अब राहत मिलेगी।निस्तारी की समस्या से राहत दिलवाने के लिए स्थानीय नागरिकों ने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव एंव अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
HKP24News Online News Portal







