मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के व्दारा मंगलवार 02 अप्रैल 2024 को सुबह 07:48 बजे शाप्रावि आवास प्लाट आडिल,सुबह 07:53 बजे शाप्रावि खाल्हेपारा आडिल,सुबह 07:59 बजे एक ही परिसर में संचालित होने वाला शाप्रावि नौरंगपुर एंव शापूमावि नौरंगपुर का औचक दौरा करने के दौरान प्रधान पाठक सहित समस्त शिक्षकगण का अनुपस्थित मिलने पर अनुपस्थित मिलने वाले प्रधान पाठक एंव सहयोगी शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने डीईओ सक्ती को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal



