
सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।मुख्य सड़क मार्ग से महज 100 मीटर की दूरी पर संचालित होने वाला श्री श्याम लाईम इंडस्ट्रीज(चूना भट्ठा) रगजा(सक्ती) से निकलने वाली जहरीली धुंआ से आम जनता परेशान हैं।चूना भट्ठी सम्बंधित आम जनता के समस्या का संज्ञान में आने के पश्चात् हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर को पत्र लिख कर जन समस्या का निराकरण करवाने उचित कार्यवाही करने का मांग किया है।
HKP24News Online News Portal