मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) चीफ हिन्देश कुमार यादव ने मरघट्टी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 का औचक दौरा किया।केन्द्र में उपस्थित मिलने वाले नौनिहालों से भेंट-मुलाकात कर जाना हाल-चाल।नौनिहालों से चर्चा कर नौनिहालों का हित में शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का जमीनी हकीकत की जायजा लिया।केन्द्र में नौनिहालों का शत् प्रतिशत उपस्थिति देख कर संतुष्टि जाहिर किया।
HKP24News Online News Portal

