सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।मण्डी आमनदुला के पास,उप मण्डी कोटमी के पास,उप मण्डी चन्द्रपुर के पास,सुलौनी-चिखलरौंदा मार्ग पर,अमेराडीह-कचन्दा मार्ग पर,मिरौनी-सिंघनपुर मार्ग पर,साराडीह-धुता मार्ग पर,राधापुर-गुगवा मार्ग पर,पेण्डरवा-कांटाहरदी मार्ग पर,हरदी(अडभार)-हालाहुली मार्ग पर एंव सपिया-खरसियां मार्ग पर करीब 7,80,000-7,80,000 रुपए की लागत से कृषि उपज मण्डी समिति आमनदुला व्दारा ठेकेदार के माध्यम से बनवाएं गए स्वागत व्दार का स्वीकृत प्रदान किए गए राशि के अनुसार कार्य नहीं होने दिखाई देने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने उप संचालक कृषि जिला सक्ती एंव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मालखरौदा को पत्र लिख कर सभी स्वागत व्दार की गुणवत्ता का तकनीकी जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने का मांग किया है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …