




डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव ने शुक्रवार 24 फरवरी 2024 को शासकीय जनपद प्राथमिक शाला मेढापाली(डभरा) का औचक दौरा किया।छात्र-छात्राओं से भेंट मुलाकात कर हाल-चाल जाना।मोटिवेशनल क्लॉस लेकर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।सामान्य ज्ञान एंव किताबो से जुड़े छात्र-छात्राओं से सवाल पूछ कर अध्यापन कार्य के स्तर को परखने का प्रयास किया।छात्र-छात्राओ के लिए शासन व्दारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन की वर्तमान वास्तविक स्थिति का छात्र-छात्राओं से चर्चा कर जायजा लिया।
HKP24News Online News Portal